ताज़ा खबरेंदेशविशेष
भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर : अखिल भारतीय “सुभाष-स्वराज-सरकार” शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का किया गया अनावरण
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 अगस्त 2022, सोमवार, देहरादून। भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय “सुभाष-स्वराज-सरकार” शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण आईआईटी रुड़की के मा० निदेशक प्रोफेसर अजित के. चतुर्वेदी व भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय महामंत्री डॉ० उमाशंकर पचौरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कार्यालय प्रमुख गजराज डबास, दिल्ली प्रांत मंत्री डॉ० सुरेश गोहै, भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत के उपाध्यक्ष संजीव जैनथ, मंत्री डॉ० संदीप विजय, संपर्क प्रमुख संकर्षण मिश्रा, कोष प्रमुख डॉ० महेश मनचंदा आदि उपस्थित थे।
472 total views, 1 views today