भाजपा ने की लोकसभा और 5 विधानसभा के उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 15 नवम्बर 2022, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी एक लोकसभा और पांच विधानसभा के उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा ने राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार सैनी को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही रामपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में आकाश सक्सेना को उम्मीदवार घोषित किया है।
बिहार के कुरहानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने केदार प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में ब्रह्मनांद नेताम को उम्मीदवार घोषित किया है।
राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव में अशोक कुमार पिंचा को उम्मीदवार घोषित किया है।
87 total views, 1 views today