भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देकर चलाया गया स्वच्छता अभियान
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 अक्टूबर 2021, शनिवार, देहरादून। भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति देहरादून के तत्वाधान में आज संगठन ने कौलागढ़ क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।
[highlight]स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य[/highlight]
खचरे के रूप में कुछ ऐसी चीजें भी लोगों द्वारा इस धरा पर इधर ऊधर फैक दी जाती हैं जो नष्ट नहीं हो पाते हैं जैसे पन्नी, प्लास्टिक, काँच की बोतलें आदि। ऐसी वस्तुयें प्रकृति/पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुँचाती हैं। हमारे द्वारा ऐसी वस्तुओं को उठाकर एक जगह पर एकत्र किया जाता है तथा उन्हें फिर उचित तरीके से नष्ट किया जाता है।
इसमें हमारे कौलागढ़ क्षेत्र की अधिकांश बहनों ने बहुत बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें यहाँ की पार्षद श्रीमती समिधा गुरुंग के साथ कौलागढ़ की कर्मठ महिलायें हर कार्य में आगे रहती हैं और जिनके बिना हमारा कोई भी संकट कार्य पूरा नहीं हो पता है।
आज के इस अभियान में श्रीमती बबिता साह लोहनी, आनंदी चंद, रेनू बिष्ट, रमा कांडपाल, प्रेमा तिवाड़ी, पुष्पा मेहरा, हंसा राणा, राधा धामी, गीता चंद, गीता बाग़ड़ी, जानकी भोज, रानी भंडारी, पूजा नौटियाल, अक्षिता मेहता आदि के साथ संगठन के मा० आनंद सिंह रावत, जिला प्रभारी, संरक्षक जितेंद्र सिंह मियाँ, किसान पंचायत समिति के प्रभारी पंकज शर्मा, बलवंत सिंह चौहान, बलवीर सिंह चौहान आदि जिनके तत्वाधान में हमारी सहयोग शिक्षक की ट्रेनिंग चल रही है एवं योग कक्षायें जगह जगह चल रही हैं, मीडिया प्रभारी अरुण दीक्षित, हरि सिंह बिष्ट, समाज सेवक पवन डबराल, सुमित पांडे, धीरज बिष्ट, शरद शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।
297 total views, 1 views today