फॉर्म हाउस में खेती कर रहे हैं भाईजान सलमान, फैन्स कर रहे हैं बेहद पसंद
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 दिसम्बर 2020, बृहस्पतिवार। हाल ही में सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग खत्म की है। वही अब वह इन दिनों अपनी एक और फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनकी बहन के पति यानी एक्टर आयुष शर्मा भी साथ में नजर आएंगे।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी कई अपकमिंग फिल्में ‘कभी ईद कभी दिवाली‘, ‘राधे’ आदि को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वह लाकडाउन के दौराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। वह फैंस के साथ लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर उनके फैंस काफी हैरान है। इस तस्वीर में सुपर स्टार फॉर्म हाउस में खेती करते नजर आ रहे हैं। एक्टर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी है और तेजी से वायरल हो रही है।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह खेती में कड़ी धूप में फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि वह खेत में अकेले दिख रहे हैं। ये तस्वीर उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस की है। फोटो में सलमान खान के बाइसेप्स साफ नजर आ रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में हरे, भरे पहाड़ दिख रहे हैं। आपको बता दें कि इस तस्वीर को शेयर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, ‘Mother earth….’।
वहीं ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सलमान ने अपनी कोई तस्वीर पोस्ट की हो और फैंस ने उसे पसंद न किया हो। वहीं उनकी इस लेटेस्ट फोटो पर भी फैंस भर भर कर प्यार लुटा रहे हैं। सलमान खान के फैंस इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं। वह लगातार इस पर कमेंट्रस कर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘रेस्पेक्ट।‘ तो वहीं दूसरा लिखता है, ‘रियल ह्यूमन।’ इस तरह से न जानें कितने फैन्स सलमान की तस्वीर पर रिएक्शन दे रहे हैं।
196 total views, 1 views today