विधानसभा परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक कार्यशाला की गयी आयोजित
आकाश ज्ञान वाटिका। १६ अक्टूबर, २०१९ बुधवार। आज विधि आयोग उत्तराखंड एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून विधानसभा परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसके मुख्य अतिथि विधि आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन तथा संचालन प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने किया।
इसी क्रम में संस्था के सभी लोगों के साथ साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश टंडन ने “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया और अपने विचार रखे। अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि विधि आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस जागरूकता अभियान के तहत जगह-जगह अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करना है कि किसी तरह का कोई भी घटनाक्रम हमारे प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आए और यह अभियान सफलता की ऊंचाइयों की ओर बढ़े, जिससे यह अभियान सफल हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिन जैन ने कहा कि यहां पर आए हुए सभी व्यक्ति यह संकल्प लें कि हमें इस अभियान को सफल बनाने में जो भी रणनीति अपनानी पड़े अपनाएं और रास्ते में आने वाली सभी रुकावटों का सहजता के साथ पूर्ण हल करने की कोशिश करें। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ए पी मैखुरी ने श्रीमती मधु जैन एवम सभी महिलाओं को की बधाई देते हुए कहा कि जब चौतरफा कोशिशें जारी होती हैं तभी कोई अभियान सफल होता है इस अवसर पर चार धाम यात्रा के अध्यक्ष पंडित शिवप्रकाश ममगई जी ने अपने विचार रखे और कहा कि हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की इस मुहिम में, इस अभियान को सफलता तक पहुंचाने के लिए जो भी रुकावट आ रही हैं उनको सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए और उसकी तह पर जाकर उसका निवारण करना चाहिए। इस अवसर पर मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, द दून स्कूल की सोशल कोऑर्डिनेटर श्रीमती अमृत बरेट, डॉ मुकुल शर्मा, डॉ अनुभा पुंडीर चौहान, डॉ विनीता बैनर्जी, एडवोकेट विनय जैन, राहुल चौहान, नरेश चंद जैन, डॉक्टर पीके गोयल, राजेंद्र कुमार जैन, अक्षय चौहान, विशंभर नाथ बजाज, राकेश जैन, अखिलेश अग्रवाल, रिंकी कपूर, सुनील कुमार जैन, सचिन कुमार, पंकज जदली, कैलाश उनियाल आदि लोग उपस्थित रहे।
318 total views, 1 views today