दिवाली पर कम बजट पर गिफ्ट – तकनीकी युग में गैजेट्स बेस्ट ऑप्शन
आकाश ज्ञान वाटिका। फेस्टिव सीजन में गिफ्ट देना आज आम बात हो गई है और ऐसे में गिफ्ट का चयन करना बेहद ही मुश्किल काम है। क्योंकि अगर आप कोई ऐसा गिफ्ट दें जो सामने वाले के उपयोग में ही न आए तो वह उसके लिए बेकार होगा। इसलिए अगर आप दिवाली के मौके पर अपने परिवार, दोस्तों या रिश्तेदारों को उपहार देना चाहते हैं तो उसके लिए तकनीकी युग में गैजेट्स बेस्ट ऑप्शन है। आजकल बाजार में आपको हर बजट में ऐसे उपयोगी गैजेट्स मिल जाएंगे जो गिफ्ट किए जा सकते हैं ओर इसके लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट की सुविधा दी जा रही है। जिनकी मदद से आप कम कीमत में बेहतर गिफ्ट खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं दिवाली पर गिफ्ट करने वाले बेस्ट गैजेट्स…
ब्लूटूथ हेडफोन:
दिवाली के मौके पर आप अपने दोस्त को ब्लूटूथ हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में भी है और आपको boAt, JBL, Portronics जैसे कई ब्रांड में अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप बजट रेंज में ब्लूटूथ हेडसेट खरीदना चाहते हैं तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon पर मिल रहे ऑफर्स का उपयोग कर शानदार डिवाइस खरीद सकते हैं। amazon पर मौजूद boAt Rockerz 255 Sports ब्लूटूथ हेडसेट की कीमत 999 रुपये है और इसमें आपको पावरफुल एचडी साउंड क्वालिटी की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा JBL Tune 110BT भी गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा विकल्प है और इसकी कीमत 1,790 रुपये है। यह डिवाइस 6 घंटे का प्लेटाइम देने में सक्षम है। Portronics Harmonic 200 POR-927 की कीमत 1,599 रुपये है और ये सिंगल चार्ज में 16 घंटे का म्यूजिक टाइम देने में सक्षम है।
फिटनेस बैंड:
दिवाली पर आप किसी अपने को फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं जो हेल्थ पर पूरा फोकस रखने में मदद करेगा। बाजार में आपको हर बजट रेंज में फिटनेस ट्रेकर मिल जाएंगे। ऐसे में आप Mi Smart Band 4 देख सकते हैं, amazon पर इसकी कीमत 2,298 रुपये है। इस बैंड को आप अपने फोन से कनेक्ट करके म्यूजिक और वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा HONOR Band 5 भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी कीमत 2,299 रुपये और ये वर्कआउट से लेकर आपके हार्ट रेट और स्लीपिंग मोड पर भी नजर रखता है। Fastrack Reflex 2.0 Activity Tracker भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस की कीमत 1,494 रुपये है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों वर्जन को सपोर्ट करने में सक्षम है।
स्मार्ट स्पीकर:
आजकल स्मार्ट स्पीकर काफी ट्रेंड में हैं और अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को गिफ्ट देना चाहते हैं जिसे म्यूजिक का शौक है तो स्मार्ट स्पीकर बेस्ट ऑप्शन है। आप amazon Echo Dot गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,449 रुपये है और इसमें ब्लूटूथ की मदद से फोन को कनेक्ट करके म्यूजिक सुनने के अलावा किसी सवाल का जवाब भी पूछ सकते हैं।
260 total views, 1 views today