बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मनाई दिवाली
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 नवम्बर 2021, सोमवार, देहरादून। देशभर में दिवाली के त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं। आम से लेकर खास तक, हर कोई रोशनी के इस त्योहार को बहुत ही धूम-धाम से मनाता है। दिवाली को फिल्मी सितारे भी खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। इस बीच दिवाली से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
हाल ही में ईशा गुप्ता ने वाराणसी पहुंचकर अभिनेत्री ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस बात की जानकारी खुद ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाराणसी में दिवाली का त्योहार मनाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।
ईशा गुप्ता ने पोस्ट में लिखा, ‘सीआरपीएफ की 95वी बटालियन के साथ दिवाली मनाना काफी सम्मान की बात रही।’ इसके साथ ही अपने करीबियों का भी शुक्रिया अदा किया है।
338 total views, 1 views today