बनभूलपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका। शनिवार, 11 अप्रैल 2020, हल्द्वानी (सूचना)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जानकारी देेते हुये ए.सी.एम.ओ. डॉ० रश्मि पंत ने बताया कि जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को लाईन नम्बर 12 से 18 तक 615 परिवारों के 4350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, लोगों का बुखार आदि भी चैक किया गया, स्थिति सामान्य रही। उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने ललित आर्य महिला इन्टर कालेज में बनभूलपुरा क्षेत्र पर ड्यूटी में लगाये गये 78 पुलिस के जवानों, पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पार्षदों तथा उनके सहयोगियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
89 total views, 1 views today