समय से पूर्व कुम्भ समाप्ति के चलते अखाड़ों के बीच घमाशान : बैरागी अखाड़ों ने कुंभ का विसर्जन करने वाले अखाड़ों को चैत्र पूर्णिमा के स्नान में शामिल नहीं होने देने की घोषणा की
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 अप्रैल 2021, बुधवार, हरिद्वार। समय से पूर्व कुम्भ समाप्ति के चलते अखाड़ों के बीच घमाशान शुरू हो गया है। बैरागी अखाड़ों ने घोषणा की है कि कुंभ समाप्ति की घोषणा करने वाले, कुंभ का विसर्जन करने वाले अखाड़ों को वह चैत्र पूर्णिमा के स्नान में अपने साथ शामिल नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि यह स्नान केवल सात अखाड़े ही करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कुंभ समाप्ति की घोषणा करने वाले अखाड़ों ने चैत्र पूर्णिमा स्नान की कोशिश की तो आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल को बैरागी कैंप क्षेत्र में बुलाकर इससे अवगत करा दिया है। साथ ही उनसे इसके मुताबिक ही चैत्र पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था बनाने की मांग की गई है।
बैरागी कैंप क्षेत्र में बुधवार को बैरागी अणियों की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान निर्मोही अणि के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास और निर्वाणी अणि के सचिव श्रीमहंत गौरी शंकर दास ने कहा कि जब जूना अग्नि, आह्वान निरंजनी, आनंद और अटल अखाड़े ने अपने-अपने कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है। साथ ही कुंभ का विसर्जन कर दिया तो अब उनका चैत्र पूर्णिमा के स्नान से क्या लेना-देना।
70 total views, 1 views today