उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से मिले बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजय
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 अप्रैल 2022, मंगलवार, देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अजेंद्र अजय ने विधानसभा अध्यक्ष को चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद भेंट कर शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आगामी 6 मई 2022 से प्रारंभ होने वाली केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों के संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष से वार्ता की। मंदिर समिति अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल नहीं पाई था। इस लिहाज से राज्य सरकार से लेकर प्रशासनिक अमला चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
104 total views, 1 views today