प्रशिक्षित युवाओं के लिए आयोजित किया जाएगा आयुष रोजगार मेला
इस ई-मेल पर करे आवेदन
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 अगस्त 2023, मंगलवार, देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड की ओर से प्रशिक्षित युवाओं के लिए पहली बार 12 सितंबर को आयुष रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में आयुर्वेद फार्मेसी, नर्सिंग, पंचकर्म सहायक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक कोर्स में प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा। परिषद ने आयुर्वेद अस्पतालों, पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों से आवश्यकता के अनुसार 4 सितंबर तक पदों का ब्योरा मांगा है। भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने बताया कि परिषद से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में आयुर्वेद फार्मेसी, नर्सिंग, पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा सहायक के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का पंजीकरण परिषद करता है।
प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी देने के लिए परिषद की ओर से आयुष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी आयुर्वेद अस्पतालों, पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों को पत्र जारी कर 4 सितंबर तक आवश्यकता के अनुसार पदों का ब्योरा मांगा है जिससे पदों के अनुसार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मेले में बुलाया जा सके। उन्होंने कहा, मेले के लिए विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षित युवा भी 4 सितंबर तक परिषद की अधिकारिक ई-मेल bcpuk.ddn@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। मेले में नियुक्ति देने का अंतिम अधिकार अस्पतालों का होगा।
187 total views, 1 views today