आज लोहिया नगर ब्रह्मपुरी देहरादून में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव हेतु गया जन जागरूकता अभियान चलाया
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 19 सितम्बर, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम एवं नगर निगम देहरादून की टीम द्वारा लोहिया नगर ब्रह्मपुरी देहरादून में डेंगू एवं मलेरिया का जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्रीय जनता जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अधिकारी मौजूद थे। सभी ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया तथा डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए ताकि लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा मिल सके तथा स्वयं अपना बचाव कर सकें क्षेत्र में टीम द्वारा छिड़काव एवं फागिंग भी की गई।
विगत वर्ष 19 सितंबर 2019 तक जनपद देहरादून में 2269 डेंगू के एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे जिसमें से 6 रोगियों की मृत्यु हो गई थी लेकिन इस वर्ष अभी तक जनपद में कोई भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है।
आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मच्छर का लारवा पाए जाने पर उसे नष्ट किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
125 total views, 1 views today