तारेक फतेह ने पाकिस्तानी साजिश का किया पर्दाफाश : अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की ओर से मौत की धमकी मिलने की दी जानकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 नवम्बर 2020, मंगलवार। पाकिस्तानी मूल के लेखक तारेक फतेह ने मंगलवार सुबह अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की ओर से मौत की धमकी मिलने की जानकारी दी। उन्होंने इस सनसनीखेज जानकारी को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की। उन्होंने बताया, ‘अमेरिका में रहने वाले ये रिटायर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मुझ पर राजद्रोह का आरोप लगाना चाहते हैं और फांसी देना चाहते हैं।’
[box type=”shadow” ]तारेक फतेह के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों द्वारा मौत की धमकी दी गई है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक खतरनाक बताते हुए 14 लोगों के नाम वाली एक लिस्ट जारी की है।
[/box]
पिछले माह तारेक फतेह ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। इस क्रम में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी हमला बोला। इस्लामी अतिवाद का विरोध करने वाले तारेक फतेह एक उदारवादी इस्लाम के पक्ष को बढ़ावा देने के लिए मशहूर हैं। वे दक्षिण एशिया और विशेष रूप से कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के खिलाफ हैं। इसके अलावा वे बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन और पाकिस्तान द्वारा वहां के लोगों के शोषण के मुद्दों को उठाते हैं और इस पर बोलते और लिखते हैं।
113 total views, 1 views today