ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पिंक बॉल टेस्ट में रचा इतिहास
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। ३० नवम्बर, २०१९ शनिवार। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पिंक बॉल टेस्ट में इतिहास रच दिया है। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक बनाते हुए डे नाइट टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। वार्नर अब ‘पिंक बॉल’ टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है। 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली कंगारू टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड वार्नर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डे नाइट टेस्ट में दोहरा शतक बनाने का कमाल किया और फिर तिहरा शतक बनाते हुए इतिहास रच दिया।
92 total views, 1 views today