गुरुद्वारा परिसर में झाड़ू लगाकर ‘पंज प्यारे’ बयान पर हरदा ने किया प्रायश्चित
- श्रद्धालुओं के किए जूते साफ
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 अगस्त 2021, शनिवार, नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर)। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने अपने ‘पंज प्यारे’ वाले अपने बयान के लिए गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब परिसर में झाड़ू लगाकर और श्रद्धालुओं के किए जूते साफ कर गलती का प्रायश्चित किया। उनका कहना था कि उनकी मंशा किसी की तुलना पंज प्यारों से करने की नहीं थी।
बीते मंगलवार को हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कार्यवाहक अध्यक्षों के लिए पंज प्यारे शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद विवाद तेज हो गया था। विपक्षी दलों ने रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
शिरोमणि अकाली दल ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में रावत के खिलाफ मामला दर्ज करने की माँग तक कर डाली थी। हालाँकि अगले ही दिन बुधवार को रावत ने पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत में अपने बयान को लेकर माफी माँगते हुए कहा था कि उन्होंने गलती की है।
वे अपनी गलती के लिए माफी माँगते हैं और वह अपने राज्य उत्तराखंड में गुरु के घर में झाड़ू लगाकर अपनी इस गलती का प्रायश्चित करेंगे। इसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में हरीश रावत के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
शुक्रवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के साथ नानकमत्ता पहुँचे हरीश रावत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब परिसर में झाड़ृ लगाई और संगत का जोड़ा साफ कर अपने गलती का प्रायश्चित किया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की ओर से पंज प्यारों के बयान पर माफी माँगने पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा का साथ मिला है।
बिंद्रा का कहना है कि इस बात को अब कुछ राजनीतिक दलों की ओर से अपने-अपने ढंग से उछाला जा रहा है, जो गलत है। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि चुनाव के दिनों में इस बात को तूल देकर उछालना और आगे बढ़ाते रहना राजनीतिक उद्देश्य ही माना जाएगा।
उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि इस बात को अब यहीं समाप्त कर देना चाहिए। हरीश रावत ने सिख समाज के लिए बहुत से कार्य किए हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। यही सिख सिद्धांतों के अनुकूल और समुदाय के हित में रहेगा। उन्होंने अनजाने में कहे अपने शब्दों के लिए क्षमा याचना की है।
बिंद्रा ने कहा कि वर्ष 2013 में उत्तराखंड में भारी वर्षा से आई बाढ़ के दौरान हरीश रावत ने श्री हेमकुंड साहिब के क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग के नवनिर्माण, क्षतिग्रस्त राजमार्ग, राष्ट्रीय मार्ग की मरम्मत के कार्यों के साथ साथ गोविंद घाट व गोविंद धाम और जोशीमठ में फंसे यात्रियों के लिए प्रसंशनीय कार्य किया था। उस वक्त उन्होंने बड़े धैर्य व निष्पक्ष सेवा भाव से इन कार्यों को करवाया था।
82 total views, 1 views today