विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात, जानें किन बिंदुओं पर हुई बातचीत
आकाश ज्ञान वाटिका, २ फरवरी २०२१, मंगलवार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने सीएम से प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर बातचीत की। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में विभिन्न सड़कों, कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने, श्यामपुर न्याय पंचायत में हॉस्पिटल और खेल मैदान बनाए जाने, ऋषिकेश में पार्किंग की व्यवस्था के लिए ठोस योजना बनाए जाने और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार की शाम उनके आवास पर भेंट वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने ऋषिकेश से नीलकंठ रोपवे बनाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया। इस दौरान ऋषिकेश से हरिद्वार मेट्रो परियोजना से जुड़ने संबंधित विषय, कुंभ की तैयारियों और कोरोना के टीकाकरण से संबंधित विषय को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता की। विस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की इस वार्ता के दौरान भराडीसैंण विधानसभा में एक मार्च से होने वाले बजट सत्र के संबंध में चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ने चार मार्च को गैरसेंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की पहली वर्षगांठ पर उत्तराखंड की जन भावनाओं के अनुरूप भराडीसैंण विधानसभा में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर दोनों ही नेताओं के बीच सोमवार को लोकसभा सदन में प्रस्तावित केंद्रीय आम बजट के बारे में भी चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान विगत दिनों अपने चार दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान क्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी मुख्यमंत्री से गंभीरता से विचार करते हुए समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।
73 total views, 1 views today