डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए अपराध और साइबर क्राइम पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 अप्रैल 2021, सोमवार, देहरादून। पुलिस लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्रग्स, महिला अपराध और साइबर क्राइम पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। अपराधियों के दिमाग में पुलिस का खौफ बना रहे इसको लेकर पुलिस को और सख्ती के साथ गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में कार्रवाई करने की जरूरत है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ज्वालापुर जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नही किया जाएगा। वर्दी में कोई पुलिसकर्मी यदि नशा तस्करी या रिश्वतखोरी करता है तो उसे जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उनका ये भी कहना है कि पुलिस कर्मियों की संलिप्तता यदि अपराधियों के साथ पाई गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस के नाम से जानी जाती है। अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरुस्कृत किया जाएगा, वही छवि खराब करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
75 total views, 1 views today