उत्तराखण्डताज़ा खबरें
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्वामीराम हिमालयन मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 मार्च 2021, शनिवार, देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट, देहरादून के स्वामी राम हिमालयन मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी थे।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल का हालचाल जाना और उनके जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। श्री मोहनलाल बौंठियाल काफी समय से अस्वस्थ है और उनका इलाज स्वामी राम हिमालयन मेडिकल कॉलेज जॉलीग्रांट में चल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी की बधाई दी।
96 total views, 1 views today