कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए भाजपा का अभियान : पार्टी कार्यकर्त्ता हर जरूरतमंद तक पहुँचायेंगे भोजन व दवा
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 अप्रैल 2021, गुरुवार, देहरादून। कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए भाजपा द्वारा चलाए जा अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्त्ता हर जरूरतमंद तक भोजन व दवा पहुंचाएंगे। इस संबंध में उन्हें निर्देशित किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बुधवार को पार्टी द्वारा स्थापित कोविड कंट्रोल रूम से सेवा कार्यों का फीड बैक लेने के बाद यह बात कही। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में उन व्यक्तियों से फोन पर बात की, जिन्हें कंट्रोल रूम के जरिये मदद मुहैया कराई गई। उनके मुताबिक राज्यभर में बुधवार को 220 घरों में पार्टीजनों द्वारा पका हुआ भोजन और 300 घरों तक राशन पहुंचाया गया। ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ अभियान में 1665 कार्यकर्त्ता जुटे, जबकि 1360 पार्टीजनों ने टीकाकरण अभियान में सहयोग दिया। ‘मेरा बूथ कोरोना मुक्त’ अभियान में 1445 कार्यकर्त्ताओं ने भागीदारी की, जबकि 890 कार्यकर्त्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों को मदद पहुंचाई। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के कंट्रोल रूम प्रभारियों व सह प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कंट्रोल रूम में आने वाली हर समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने बताया कि सरकार ने एक मई से 18 से 45 साल तक के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का निर्णय लिया है। इसके लिए पंजीकरण के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं, जिससे इसमें वक्त लगना तय है। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष कौशिक का कहना है कि एक मई से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने एक बयान में कहा कि विपक्ष को कोरोना पर सियासत करने की बजाय कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अगुआई में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को सरकार मुस्तैदी से जुटी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को आरोप लगाने की बजाए जनसामान्य को जागरूक करना चाहिए।
73 total views, 1 views today