श्रावण मास के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा का आगाज
देहरादून, श्रावण मास के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार समेत कुमाऊं मंडल जाने के लिए रूट डायवर्ट हो गए हैं। रूट डायवर्ट की स्थिति में देहरादून से हरिद्वार एवं कुमाऊं की तरफ जाने वाला पूरा यातायात वाया ऋषिकेश-चीला होकर संचालित होगा। देहरादून से दिल्ली जाने व आने वाला पूरा यातायात सहारनपुर से शामली-बागपत मार्ग पर चलेगा।
दिल्ली मार्ग पर यह व्यवस्था 24 जुलाई तक रहेगी, जबकि 25 जुलाई से दून-दिल्ली मार्ग का समस्त यातायात पांवटा साहिब-करनाल से पानीपत होकर संचालित होगा। रोडवेज बसें भी परिवर्तित मार्गों पर चलेंगी। ये व्यवस्था 30 जुलाई शिवरात्रि तक रहेगी।
कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार छावनी में तब्दील हो गया है। शहर से गुजरने वाले हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन व 133 सेक्टरों में बांटा गया है।
पुलिस, पीएसी समेत अद्र्धसैनिक बलों को मिलाकर तकरीबन 10 हजार जवान मेला ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। शिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल से करीब तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने पैदल कांवड़ यात्रा करने वाले कांवडिय़ों के अलावा, चारधाम यात्रा और भारी वाहन समेत पूरे शहर के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
हरिद्वार में बनाए चार बस अड्डे
कांवड़ मेले के लिए चार अस्थायी बस अड्डे बनाए गए है। ऋषिकुल, हरिराम आर्य इंटर कॉलेज कनखल, मोतीचूर और चंडी घाट के नीचे गौरी शंकर द्वीप में बस अड्डा बनाया गया है। मेले के संपन्न होने तक रोडवेज बसों का संचालन इन्हीं बस अड्डों से होगा। दो पहिया वाहनों के लिए रोड़ीबेलवाला में पार्किंग, जबकि चौपहिया वाहनों के लिए बैरागी कैंप, हरिराम आर्य इंटर कॉलेज कनखल में पार्किंग रहेगी।
मेला क्षेत्र में बनाए 200 शौचालय
मेले में रोड़ीबेलवाला, बैरागी कैंप समेत पंतद्वीप और पुल जटवाड़ा पर करीब 200 अस्थायी शौचालय व पेशाब घर बनाए गए हैं। कांवड़ बाजार इस बार भी पंतद्वीप और बैरागी कैंप में लगेगा। मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम ने अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए हैं।
अधूरा फोरलेन, टूटे पुल हैं चुनौती
कांवड़ मेले में करोड़ों शिवभक्तों की भीड़ उमडऩे पर दिल्ली-देहरादून हाइवे पर फोरलेन का अधूरा पड़ा निर्माण और दो टूटे पुल बड़ी चुनौती बन सकते हैं। मुख्य हाइवे पर तीन फ्लाईओवर का निर्माण अधर में है और जगह-जगह मार्ग का निर्माण भी चल रहा है।
दो चरणों में लागू रहेगा रूट प्लान
कांवड़ मेले के दौरान यातायात प्लान दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहला चरण 17 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा। जबकि दूसरा चरण 24 जुलाई को शुरू होकर मेला समाप्ति 30 जुलाई तक लागू रहेगा। पुलिस ने पैदल कांवड़ यात्रा करने वाले कांवडिय़ों के अलावा, चारधाम यात्रा, भारी वाहन समेत पूरे शहर के लिए प्लान तैयार किया है।
हरिद्वार में पैदल कांवड़ियों के लिए ये है रूट
हरकी पैड़ी से गंगाजल लेने के बाद कांवडि़ए रोडीबेलवाला प्रशासनिक मार्ग से होतु हुए अलकनंदा तिराहा से दाहिने केशव आश्रम के सामने 100 मीटर बने रैंप से होते हुए नया बैराज पुल शंकराचार्य चौक से कांवड़ नहर पटरी पर भेजा जाएगा। वहीं हरकी पैड़ी से शहर के अंदर से आने वाले कांवड़ियों को रोडीबेलवाला से गुजरावाला चौक, तुलसी चौक होते हुए नहर पटरी पर भेजा जाएगा।
रोडवेज की बसों के लिए रूट
-दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसें मंगलौर से लंढौरा से लक्सर फेरुपुर होकर देशरक्षक तिराहा से कनखल थाने, बंगाली मोड से हरिराम आर्य इंटर कॉलेज पार्किंग तक आएंगी।
-वापसी में ये बसें शंकराचार्य चौक से मुख्य हाइवे ऋषिकुल ङ्क्षसहद्वार, बहादराबाद से रुड़की होकर आगे आएंगी।
-हरियाणा, हिमाचल, सहारनपुर की ओर से हरिद्वार आने वाली बसें वाया छुटमलपुर से देहरादून, रायवाला, भूपतवाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग तक जाएंगी।
-इनकी वापसी भीमगोड़ा बैराज से चीला मार्ग होते हुए देहरादून की तरफ रहेगी।
-गढ़वाल, ऋषिकेश देहरादून से हरिद्वार जाने वाली बसें नेपालीफार्म रायवाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग तक जाएंगी।
-इन बसों की वापसी भी चीला मार्ग से होगी।
-देहरादून से नजीबाबाद नैनीताल जाने वाले बसें रायवाला, मोतीचूर, चंडीचौक श्यामपुर होते हुए नैनीताल भेजी जाएगी।
-नैनीताल से देहरादून आने वाली बसें नजीबाबाद से श्यामपुर चंडीचौक, नीलधारा से चीला मार्ग होकर ऋषिकेश व देहरादून आएंगी।
-मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाली बसें रामपुर तिराहा से देवबंद, छुटमलपुर होते हुए देहरादून भेजा जाएगा।
-दिल्ली से दून आने वाली बसें शामली से सहारनपुर होकर चलेंगी।
-25 जुलाई से दून-दिल्ली मार्ग की बसें करनाल होकर संचालित होंगी।
भारी वाहनों के लिए रूट प्लान
हरिद्वार में भारी वाहनों के लिए यातायात प्लान दो चरणों में बनाया है। 17 जुलाई से मेला समाप्ति तक भारी वाहन दिन में बंद रहेंगे। हालांकि 17 से 23 जुलाई तक भारी वाहन रात के 11 बजे से सुबह चार बजे तक चल सकेंगे। 24 जुलाई से सभी प्रकार के भारी वाहन मेला समाप्ति तक बंद रहेंगे।
17 से 23 जुलाई तक दिल्ली, मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद, मंडावली, चिडिय़ापुर होते हुए कांगड़ी पार्किंग में पार्क होंगे। रात को वाहन को अन्य स्थानों में भेज जाएगा।
इन वाहनों की वापसी इसी मार्ग से होगी। नैनीताल से हरिद्वार व देहरादून आने वाले भारी वाहन चिडिय़ापुर कांगड़ी पार्किंग पर पार्क होंगे व रात में चंडीघाट में मुख्य मार्ग से अपने गंतव्य को रवाना होंगे। हरियाणा सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन छुटमलपुर से देहरादून होते हुए लालतप्पड में पार्क करये जाएंगे और रात को 11 बजे से चार बजे तक हरिद्वार आ सकेंगे।
दून से नैनीताल-नजीबाबाद जाने वाले सभी भारी वाहन लालतप्पड़ में पार्क होंगे व रात्रि 11 से चार बजे तक हरिद्वार होते हुए नैनीताल जा सकेंगे। दूसरे चरण में भारी माल वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
97 total views, 1 views today