कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक महामारी के समय किये जा रहे उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्यों के लिए अर्पित फॉउण्डेशन को देहरादून पुलिस द्वारा किया गया सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 11 जुलाई 2020, देहरादून। देहरादून जनपद के स० नोडल अधिकारी (कोविड-19), श्री शेखर सुयाल, पी.पी.एस. द्वारा आज अर्पित फॉउण्डेशन का आभार प्रकट किया गया। कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस प्रशासन एवं समाज के लिए किये गए उत्कर्ष व प्रशंसनीय कार्य के लिए अर्पित फॉउन्डेशन को प्रशस्ति पत्र जारी कर सम्मानित किया गया।
[box type=”shadow” ]
“कोविड-19 के प्रसार के फलस्वरूप उत्पन्न वैश्विक आपदा की स्थिति में आपके द्वारा स्वप्रेरणा से अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग का सहयोग किया गया है। आपके सहयोग के परिणाम स्वरुप ही हम समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध करने में सक्षम हो पाए हैं। आपके द्वारा पुलिस विभाग को प्रदत्त अविस्मरणीय सहयोग के लिए, हम आपके प्रति आभारी हैं और भविष्य में भी आपसे इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हैं।” ………..श्री शेखर सुयाल,पी.पी.एस., सी०ओ० सिटी, स० नोडल अधिकारी (कोविड-19)[/box]
[box type=”shadow” ]
आभार एवं धन्यवाद
“अर्पित फॉउण्डेशन को मिले इस सम्मान के लिए मैं देहरादून पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद एवं शुक्रिया अदा करना चाहुँगी। मैं, श्री के.के. जैन, श्री हर्ष यादव, श्री रमेश क़ाला, श्री दीपक गंवाड़ी, श्री अश्वनी परुडिया, श्री यासीन, श्री राहुल भंडारी, श्री अनूप कुमार गुप्ता, श्री आमिर, श्री सुनील भट्ट व श्री महेश पाठक का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती हूँ, जिनके सामुहिक, अथक प्रयास एवं परिश्रम से हम लोग अर्पित फॉउण्डेशन माध्यम से, इस कोरोना महामारी (कोविड-19) के समय में पुलिस प्रशासन एवं समाज का सहयोग करने में सक्षम हो पाए हैं।”……..श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा, अर्पित फॉउण्डेशन[/box]
[box type=”shadow” ]“विदित रहे कि अर्पित फॉउण्डेशन, सामाजिक संस्था, समाज एवं जनहित के कार्यों में हमेशा ही बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती आयी है। गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता करना, पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करना, जनहित पर आधारित नीतियों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करना, नशा-मुक्ति हेतु जन-जागरण अभियान चलाना, आदि अनेकों सामाजिक गतिविधियों को अर्पित फॉउण्डेशन के माध्यम से समय समय पर आयोजित किया जाता रहा है। कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक महामारी के समय अर्पित फॉउण्डेशन द्वारा विभिन्न विभागों एवं समाज को दिए जा रहे सहयोग काबिलेतारीफ़ एवं प्रशंसनीय है। समाज के प्रति अर्पित फॉउण्डेशन की सकारात्मक पहल के लिए मैं फॉउण्डेशन की अध्यक्षा, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार/धन्यवाद करते हुए, अपनी शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ।” …………घनश्याम चन्द्र जोशी, सम्पादक, आकाश ज्ञान वाटिका, https://akashgyanvatika.com/test/ [/box]
362 total views, 1 views today