अर्पित फाउंडेशन की सराहनीय पहल – सभी पुलिसकर्मियों को छाते भेंट किए
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 22 अप्रैल, 2020, देहरादून। आज अर्पित फाउंडेशन ने एक और अनूठी एवं सराहनीय पहल की और देहरादून शहर में विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुंई, गढ़ी कैंट, घंटाघर, सर्वे चौक, फब्बारा चौक, रिस्पना चौक, क्लेमेंटटाउन, आई.एस.बी.टी., सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, निरंजनपुर सब्जी मंडी चौक, जी.एम.एस. रोड, बल्लीवाला, बसंत बिहार चौक, आराघर चौक, पटेलनगर, प्रेमनगर व देहारदून शहर के अन्य सभी स्थानो में शहर की सुरक्षा में डटे हुए सभी पुलिस कर्मियों को छाते(Umbrella) वितिरत किये।
सेलाकुंई थानाध्यक्ष श्री विपिन बहुगुणाज़ी एवं उनके थाने के सभी पुलिसकर्मियों को थाने में जाकर ही छाते भेंट किए।
[box type=”shadow” ]“देहरादून के सभी पुलिसकर्मी हम लोगों की सुरक्षा के लिए दिनरात एक कर रहे हैं एवं इस कड़ी धूप में अपना फर्ज निभा रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद व नमन।” ………….श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा, अर्पित फॉउन्डेशन[/box]
इस अवसर पर अर्पित फॉउन्डेशन की तरफ से फॉउन्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती हनी पाठक, श्री अश्वनी शर्मा, श्री के.के.जैन, गौतम गुसाई, पंजाब बर्तन वाले गुरमीनदर, महेश पाठक आदि ने कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया।
सम्बंधित खबर पढ़ें,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/arpit-foundation-ki-abhinav-pahal/
468 total views, 1 views today