अर्पित फाउंडेशन संस्था ने “भारत के वीर सपूतों औऱ SDRF जवानों” के लिए आयोजित किया सम्मान समारोह
आकाश ज्ञान वाटिका, १६ फ़रवरी २०२१, मंगलवार, वाराणसी। आज, मंगलवार, १६ फ़रवरी २०२१ को अर्पित फाउंडेशन संस्था के माध्यम से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में भारत के वीर सपूतों का औऱ SDRF जवानों का एक सम्मान समारोह “शहीदों व भारत के वीर सपूतों को नमन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री मा० रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा वर्चूयली संदेश देकर किया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सभी योद्धाओं को शुभकामनायें दी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित लक्ष्मण दास गेस्ट हाउस में केन्द्रीय मंत्री मा० फग्गन सिह कुल्स्तेजी ऩे प्रेस के समक्ष वाराणसी में अर्पित फाउंडेशन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं अर्पित फाउंडेशन के इस विशेष कार्यक्रम की तारीफ करते हुए, कार्यक्रम ले सयोजक के साथ ही अर्पित फॉउण्डेशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सफल आयोजन के किये शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने भारत माँ के सभी वीर योद्धाओं को नमन कर शुभकामनाये दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा अर्पित फाउंडेशन ने की। अर्पित फाउंडेशन के अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक व स्वच्छ भारत अभियान के उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक विजय भारद्वाज ने इस कार्यक्रम के महत्व को बताया।
[box type=”shadow” ]
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि : मा० केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन लाल कुलस्ते
- अति विशिष्ट अतिथि : श्री परमेश यादव
- अति विशिष्ट अतिथि : श्रीमती अर्चना पांडे, श्री अवधेशजी पिंडरा विधायक, श्री सुरेंद्र नारायण सिंह रोहनिया विधायक, श्री विकास पांडे गाजियाबाद से
- विशिष्ट अतिथि : श्री विजय भारद्वाज उत्तर प्रदेश कार्यकारी संयोजक भाजपा (स्वच्छ भारत अभियान)[/box]
68 total views, 1 views today