कोरोना योद्धाओं का सम्मान – लॉकडाउन के दौरान निरंतर कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के साथ ही जनसेवा के लिए समर्पित अर्पित फॉउन्डेशन
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 25 अप्रैल;, 2020, देहरादून। कल 24 अप्रैल, शुक्रवार को एक बार पुनः अर्पित फॉउन्डेशन ने सी.ओ. मंसूरी श्री पंतज़ी, कैंट थानाध्यक्ष श्री संजय मिश्राज़ी, पण्डितवाडी चौकी इंचार्ज श्री धनंजयज़ी व पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
शुक्रवार को पुनः पुलिसकर्मियों के लिए छाते सैनिटाईज़र, मास्क, व Muscles Relax Tablets का वितरण किया गया।
अर्पित फाउंडेशन के द्वारा पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया गया, कोरोना योध्दा के रूप में पुलिसकर्मी दिन रात एक करके व खुद की जान जोखिम में डालकर इस महामारी का सामना करके हम सभी को इस महामारी से बचा रहे है।
अर्पित फॉउन्डेशन के द्वारा मंसूरी थानाध्यक्ष श्री विधाभूषण नेगीज़ी का आभार प्रकट किया गया व मंसूरी के पुलिस कर्मियों के लिए छाते, सैनिटाईजर व मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अर्पित फॉउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक, श्री राहुल भंडारीज़ी, श्री अनूप गुप्ताज़ी, अश्वनी शर्माज़ी,और महेश पाठक ने सहयोग किया।
[box type=”shadow” ]
“सभी पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाईकर्मी व मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर इस कठिन समय अपनी सेवाएं दे रहे है, इन सभी योद्धाओं को अर्पित फॉउन्डेशन की तरफ से धन्यवाद व नमन।”…….. श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा, अर्पित फॉउन्डेशन[/box]
सम्बंधित ख़बर पढ़ने के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/arpit-foundation-umbrellas-given-to-police-personnel/
121 total views, 1 views today