अर्पित फॉउन्डेशन की अभिनव पहल – शहर की गलियों में घूम-घूम कर, गाने गाकर जनता से लॉकडाउन में घरों के अंदर रहने की अपील की
आकाश ज्ञान वाटिका। मंगलवार, 21 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। अर्पित फॉउन्डेशन आज समाज में एक जाना पहचाना नाम है जो हमेशा ही समाज सेवा के लिए समर्पित है। संस्था के माध्यम से वर्षभर अनेकों समाज सेवा के कार्य, जैसे जरूरतमंदों की सहायता करना, गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान कराना, पर्यावरण संरक्षण हेतु जनजागरण करना आदि किये जाते रहते हैं।
आज कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के समय लोकडाउन के दौरान अर्पित फॉउन्डेशन ने जो समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया वह किसी से छुपा नहीं हैं। जरूरतमन्दों को राहत सामग्री उपलब्ध करना हो, सैनिटाईज़र एवं मास्क उपलब्ध करने हों, फिर लॉकडाउन कके पालन से सम्बन्धित जनजागरण करना हो या फिर फ्रंट लाइन पर कोरोना से लड़ रहे हमारे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनके मनोबल को बढ़ाना हो हर क्षेत्र में अर्पित फॉउन्डेशन दिन रात प्रयासरत है।
आज अर्पित फॉउन्डेशन द्वारा सी.ओ. विकासनगर श्री धौनीज़ी व सेलाकुई धनाध्यक्ष श्री बहुगुणाज़ी व सहसपुर व सेलाकुंई के सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए सभी लोगों को नमन किया गया तथा सैनिटाईज़र, मास्क, पानी की बोतलें व Muscles Relaxing Tablets का वितरण किया गया।
अर्पित फाउंडेशन के द्वारा विकासनगर के पुलिस कर्मियों व मीडियाकर्मियों को भी सम्मान दिया गया। इन संकट के दिनों में सभी कोरोना योद्धा एक चट्टान की तरह सीना ताने इस महामारी का सामना करके हम सब की सुरक्षा कर रहे हैं, अर्पित फॉउन्डेशन के द्वारा इन सबका आभार प्रकट किया गया। अर्पित फॉउन्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती हनी पाठक, श्री हर्ष यादव, श्री दीपक ग्याडि, अश्वनी शर्मा, श्री अनिल तिवारी (मन्नू ) और महेश पाठक ने इसमें सहयोग किया।
[box type=”shadow” ]”सभी पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाईकर्मी व मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर इस कठिन समय में अपना धर्म निभा रहे हैं व अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इन सभी योध्दाओ को अर्पित फॉउन्डेशन की तरफ से धन्यवाद व नमन।”…….. श्रीमती हनी पाठक,अध्यक्षा, अर्पित फॉउन्डेशन की[/box]
[box type=”shadow” ]
लॉकडाउन के दौरान भी आज कई लोग इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं और खुद के साथ साथ पूरे समाज के लिए खतरा बने हैं। ऐसे में अर्पित फॉउन्डेशन की अध्यक्षा का जान जागरण का यह अंदाज़ नितांत सराहनीय है। अर्पित फॉउन्डेशन के सदस्यों ने शहर की गलियों में घूम घूमकर गाने गाकर जनता से अपील की कि वे सभी लॉकडाउन का पालन करें व पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन कर उन्हें सहयोग प्रधान करें। इस अभियान में शहर के सी.ओ. सिटी शेखर सुयालज़ी, लक्ष्मणचौक चौकी इंचार्ज श्री बहुगुणाज़ी, लक्खीबाग चौकी इंचार्ज श्री शौयबज़ी ने सभी लोगों से अपील की व अभियान में अर्पित फॉउन्डेशन के सहयोगी बने।
[/box]
[box type=”shadow” ]
[/box]
[box type=”shadow” ]सभी पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाईकर्मी व मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर, इस कठिन समय में अपना धर्म निभा रहे हैं व अपनी सेवाएं दे रहे है, इन सभी योद्धाओं को अर्पित फॉउन्डेशन की तरफ से धन्यवाद व नमन। [/box]
[box type=”shadow” ]
[/box]
अर्पित फॉउन्डेशन की तरफ से केन्द्रीय विधालय के अध्यापक श्री पीयूष निगमज़ी का बहुत बहुत धन्यवाद की उन्होंने बड़ी ही मधुर आवाज में तरह तरह बेहद व बेहतरीन गाने गाकर लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की।
सम्बंधित समाचार के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/during-covid-19-lockdown-arpit-foundation-doing-daily-social-service/
153 total views, 1 views today