भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, उड़ी सेक्टर से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 सितम्बर 2021, मंगलवार, लखनऊ। उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना के जवानों ने सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है। पकड़े गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकाड़ा जिला के अली बाबर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
विदित रहे कि बारामूला के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठियों के खिलाफ सेना का लगातार तलाशी अभियान जारी है। सोमवार को भारतीय सेना ने एक घुसपैठिया मार गिराया था। इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी दौरान सेना ने सोमवार शाम को पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को पकड़ा था। हालांकि सेना की ओर से इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकाड़ा जिला का रहने वाला पाकिस्तानी आतंकी अली बाबर की आयु 19 साल बताई जा रही है। उसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से रहा है। उसे लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले तीन महीनों की ट्रेनिंग भी ली थी।पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी के कब्जे से सात एके 47 राइफल, 80 ग्रेनेड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
जानकर सूत्रों के मुताबिक, गत 18 और 19 सितंबर को पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ के दौरान ही उक्त आतंकी ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था।उड़ी सेक्टर में घुसपैठ के दौरान सेना के चार जवान भी घायल हो गए थे। इसके उपरांत भी सेना का उड़ी सेक्टर के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी रहा और कल सोमवार को ही सेना ने एक घुसपैठिया मार गिराया था। सूत्रों ने यह भी बताया कि गत शनिवार को मारे गए घुसपैठिए के शव को पाक सेना की फायरिंग रेंज में होने के कारण बरामद नहीं किया जा सका है। यहां यह बता दें कि पिछले 11 दिनों में उड़ी सेक्टर में घुसपैठ के तीन से अधिक बार घुसपैठ के प्रयास हो चुके हैं।
115 total views, 1 views today