सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने लगाई जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव को ‘‘सशस्त्र सेना’’ झण्डी
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 दिसम्बर 2020, सोमवार, देहरादून (जि.सू.का.)। आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डी.के कौशिक ने जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव को ‘‘सशस्त्र सेना’’ झण्डी लगाई।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सैनिकों के बलिदान को याद करते हुये भारत की थल, जल एव वायु, तीनों सेनाओं जवानों के अद्म्य साहस, शौर्य और बहादुरी को नमन करते हुए सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देश की सेनाओं के शौर्य को याद करते हुए कहा कि यह दिवस 7 दिसंबर, को भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु मनाया जाता है तथा इस दिन सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत के नागरिकों से धन का संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिकों से देश के सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिये अधिक से अधिक धन जुटाने का अनुरोध किया।
149 total views, 1 views today