अनुष्का शर्मा – विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम ‘अनवी’ रखा, सोशल मीडिया पर नाम को लेकर चर्चा हुई तेज
आकाश ज्ञान वाटिका, १२ जनवरी २०२१, मंगलवार। बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कहोली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार दोपहर को बेटी को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी खुद विराट कहोली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर की थी।
जिसके बाद फैंस और कई बॉलीवुड सितारों की बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्मी सितारों के अलावा खेल जगत की हस्तियां ने भी विराट और अनुष्का को माता-पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं। इतना ही वहीं विराट और अनुष्का के कई फैंस उन्हें उनकी बेटी का नाम भी सजेस्ट कर रहे हैं। इस बीच मीडिया में चल रही खबरों की माने तो विराट-अनुष्का ने अपने बेटी का नाम ‘अनवी’ रखा है।
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कहोली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम ‘अनवी’ रखा है। गौरतलब है कि ये नाम अनुष्का शर्मा और विराट कहोली दोनों के नामों को मिलकर बनाया गया है। आपको बता दें कि ‘अनवी’ का मतलब होता अंधकार को मिटाने वाली होता है। वहीं सनातन धर्म में देवी लक्ष्मी को भी ‘अनवी’ के नाम से जनाना जाता है और देश के कुछ इलाकों में अनवी देवी को जंगल की देवी के रूप में भी जाना जाता है।
61 total views, 1 views today