असामाजिक तत्वों ने तोड़ी डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति, मेहवड़ गाँव में बवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 अप्रैल 2021, शनिवार, रुड़की। कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ गाँव में असामाजिक तत्वों ने डॉ0 भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नई मूर्ति लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण नई मूर्ति लगाने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए, तभी मूर्ति लगेगी।
मेहवड़ गाँव के समीप एक प्लाट में डॉ0 भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है। रात को किसी समय कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि मूर्ति खंड़ित है। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस बात की जानकारी मिलते ही अपर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र डोबाल कई थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण आक्रोशित है और मूर्ति स्थल पर ही धरना देकर बैठ गए हैं।
157 total views, 1 views today