उत्तराखण्डखेल-जगतताज़ा खबरें
देहरादून की अंजना का भारतीय महिला फुटबाल टीम में हुआ चयन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी शुभकामनायें
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 जून 2022, शनिवार, देहरादून। देहरादून के गलज्वाड़ी, इंदिरानगर निवासी मन बहादुर थापा की पुत्री अंजना थापा का भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (अंडर 20) में चयन हुआ है। आज अंजना थापा ने स्थानीय विधायक तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके शिविर कार्यालय में भेंट की।
अंजना थापा राष्ट्रीय टीम के साथ उड़ीसा में कैम्प करके आई हैं। कैबिनेट मंत्री द्वारा अंजना को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे राज्य में एक से बढ़ कर एक प्रतिभायें हैं। अंजना ने देहरादून क्षेत्र के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन भी किया है।
इस अवसर पर गलज्वाड़ी की प्रधान लीला शार्मा तथा अंजना के पिता मन बहादुर थापा भी उपस्थित रहे।
206 total views, 1 views today