पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित 39 गौ-सदनों हेतु गोवंश भरण-पोषण के लिए किये 10 करोड़ 48 लाख रूपये के चेक वितरित
आकाश ज्ञान वाटिका, 05 दिसम्बर 2022, सोमवार, देहरादून। प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को पशुधन भवन सभागार में गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित 39 गौ-सदनों हेतु गोवंश भरण पोषण हेतु 10 करोड़ 48 लाख की धनराशि के चेक वितरित किये। विभागीय स्तर पर निराश्रित गौ-वंश को शरण देने के लिये निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले मान्यता प्राप्त गैर सरकारी पशु कल्याण संस्थाओं को वार्षिक गो सदन वितरण एवं सम्मान की व्यवस्था के तहत यह धनराशि पशुपालन मंत्री द्वारा वितरित की गई। प्रदेश में शरणागत गौ-वंश की वार्षिक औसत संख्या 9559 है।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा गौ-वध एवं गोतस्करी पर प्रभावी रोक तथा समस्त गौ-वंश का संरक्षण सुनिश्चित किये जाने हेतु उत्तराखण्ड गौ-वंश संरक्षण अधिनियम पारित किया गया है। अलाभकर गौ-वंश निराश्रित, अनुत्पादक, वृद्ध, बीमार तथा गौ-तस्करों से जब्त किये गये गौ-वंश का संरक्षण गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से किये जाने की परम्परा को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से इन संस्थाओं को गौ-वंश भरण पोषण एवं निर्माण मद में आशिक राजकीय अनुदान निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रस्ट एक्ट अथवा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत गैर सरकारी गोकल्याण संस्थाओं द्वारा अलाभकर गौ-वंश को शरण दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखण्ड गौ-वंश संरक्षण अधिनियम के प्राविधानों के अनुरूप निर्धारित अर्हतायें पूर्ण करने वाले इन गौ-सदनों को राजकीय मान्यता तथा अनुदान दिये जाने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने गैर सरकारी गोकल्याण संस्थाओं द्वारा संचालित सभी गौ-सदनों से अपेक्षा की कि वे आंशिक राजकीय सहायता के अतिरिक्त जनसहयोग, गोबर, गौ-मूत्र एवं अन्य पंचगव्य उत्पादों के माध्यम से भी यथासंभव अधिकाधिक आर्थिक स्वावलंबन हेतु प्रयास करें। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा भी नगर निकायों के माध्यम से कांजी हाउस गौशाला शरणालयों की स्थापना हेतु कार्ययोजना प्रारम्भ की गई है तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में 25-25 ग्रामों के समूह के माध्यम से कांजी हाउस गौशाला शरणालयों की स्थापना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर पं० राजेन्द्र अणथ्वाल, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड गौ-सेवा आयोग, राजीव गुप्ता उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड लोकसेवा अधिकरण, डॉ० प्रेम कुमार, निदेशक पशुपालन डॉ० लोकेश कुमार, अपर निदेशक पशुपालन विभाग, डॉ० डी०सी० गुरुरानी, संयुक्त निदेशक, डॉ० नीरज सिंघल, संयुक्त निदेशक, डॉ० शरद भण्डारी, संयुक्त निदेशक, उत्तराखण्ड पशुकल्याण बोर्ड, डॉ० राकेश नेगी, मुख्य अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड पशुधन विकास परिषद, डॉ० रमेश नितवाल संयुक्त निदेशक उपस्थित थे।
64 total views, 1 views today