आजादी का अमृत महोत्सव : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों के साथ निकाली तिरंगा रैली
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 अगस्त 2022, रविवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं तिलक रोड स्थित श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 13 अगस्त को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में स्कूली बच्चों और शिक्षकों के साथ तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गई।
तिरंगा सम्मान यात्रा स्कूल परिसर से प्रारम्भ होकर बिंदाल चौक होते हुए वापस स्कूल परिसर में पहुँची। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने जोर शोर से झंडे के साथ नारे लगाए, साथ ही मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सभी पदाधिकारियों ने आवाज से आवाज मिलाकर नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण नारों से गुंजायमान हो उठा।
लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में यह यात्रा निकाली गई, जिसमें बीच में पड़ने वाले सभी प्रतिष्ठानों ने यात्रा के साथ मिलकर नारे लगाए और सहभागिता की।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, मधु जैन, स्कूल प्रधानाध्यापिका श्वेता सिंह, राजकुमार तिवारी, कुलदीप विनायक, रेखा निगम, एसपी सिंह, विशंभर नाथ बजाज, संदीप जैन, जितेंद्र दंडोना सरिता कोहली पूनम मसीह सुनील अग्रवाल संदीप जैन नीरज जैन, अनिल जैन, रोशन राणा, घनश्याम वर्मा, सुनील कोहली एवं स्कूल की शिक्षिकायें आदि लोग मौजूद रहे।
मधु जैन
74 total views, 1 views today