अभिनेता अमिताभ बच्चन पहली लाइव परफॉर्मेंस को किया याद – इंस्टाग्राम पर शेयर की एक थ्रो बैक फोटो
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 अप्रैल 2021, शुक्रवार, नई दिल्ली। अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ अक्सर अपने फोटोज वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रो बैक फोटो को शेयर किया है, जिसमें वो लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरूवार रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है, फोटो में अभिनेता अमिताभ बच्चन अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में माइक पकड़े लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘साल 1983…! मेरी पहली लाइव परफॉर्मेंस… जो कि मैडिसन स्कवायर गार्डन न्यूयॉर्क में थी।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘इस सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड स्टेडियम में पहली बार किसी भारतीय कलाकार ने परफॉर्मेंस दी।’
महानायक के इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो को खबर लिख जाने तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने इस फोटो पर एक हार्ट की इमोजी कमेंट की है। साथ ही ऊषा जाधव ने भी तस्वीर पर एक हार्ट की इमोजी शेयर की है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘अजूबा’ को रिलीज हुए 30 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर कर अपने सह-कलाकार को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म मे अपने किरदार का फोटो शेयर किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अजूबा के 30 साल..! साले गुजरती रहीं, सुख की, कुछ दुख की, साथ चले गए, यादें भर रह गईं!’ अजूबा एक सुपरहीरों फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, अमरीश पुरी, डिंपल कपाड़िया ने अहम किरदार प्ले किए थे। फिल्म का सह-निर्देशन अभिनेता शशि कपूर और गेनाडी वासिलीव ने किया था।
82 total views, 1 views today