पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर साधा निशाना, “नंदीग्राम से हार रही हैं दीदी”
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 अप्रैल 2021, शुक्रवार, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कूच बिहार के सीतलकुची में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी 3 टी मॉडल पर सरकार चला रही हैं- तानाशाही, टोलाबाजी, तुष्टीकरण। जबकि मोदी जी 3 वी पर सरकार चलाते हैं- विकास, विश्वास और व्यापार। इन तीन वी के आधार पर हम बंगाल का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि कल तय हो गया कि वह नंदीग्राम से हार रही हैं। बता दें कि बंगाल चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हुआ। इस दौरान नंदीग्राम में वोट पड़े। यह इस चुनाव का सबसे हॉट सीट है। यहां से ममता के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं। सुवेंदु पहले टीएमसी में ही थे। पिछले साल दिसंबर में वे भाजपा में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि दीदी के मन में आप लोगों की चिंता नहीं है बल्कि उनके मन में भतीजे की चिंता है। वो अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। दीदी भतीजा कल्याण में विश्वास करती हैं और मोदी जी उत्तर बंगाल के कल्याण में विश्वास करते हैं। दीदी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है, उन्होंने न कनेक्टिविटी, न सड़क, न स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और यहां पर तंबाकू का उत्पादन बहुत अच्छा होता है लेकिन तंबाकू का रेट किसानों को अच्छा मिले इसके लिए भी दीदी ने कुछ नहीं किया। दीदी ने उत्तर बंगाल में हमेशा अन्याय किया है इसलिए दीदी आपसे डरती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि कल नंदीग्राम में तय हो गया कि वो वहां से हार रही हैं। बाद में उनके सलाहकार ने उनसे पूछा कि आप कहां लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो,उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जीताएंगे। शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेंद्र मोदी जी को मौका दें, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी। यदि हम सरकार बनाते हैं तो आपका विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। हम आपके विकास के लिए उत्तर बंगाल विकास बोर्ड को 2000 करोड़ रुपये देंगे। नारायणी सेना को श्रद्धांजलि देने के लिए राजबंशी युवाओं की एक बटालियन भी बनाई जाएगी।
106 total views, 1 views today