पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने ड्यूटी पर जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को अर्पित की श्रद्धांजलि
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022, नई दिल्ली। शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी पर जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शाह ने कहा, मातृभूमि की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले पुलिस के जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “आज हमारा देश हर दिशा में प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर की पुलिस फोर्स और CAPF के 35,000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।”
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, “देश की आंतरिक सुरक्षा में सकारात्मक बदलाव आया है। पहले पूर्वोत्तर, कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी घटनाएं होती थीं। पहले सशस्त्र बलों को विशेष अधिकार दिए जाते थे, अब युवाओं को उनकी प्रगति के लिए विशेष अधिकार दिए जाते हैं। पहले पत्थर फेंकने में शामिल युवा अब सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं में शामिल हैं। पीएम मोदी के विजन के तहत देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए गए हैं।”
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि देश भर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बलिदान से भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
विदित रहे कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों द्वारा मारे गए सीआरपीएफ के दस जवानों की याद में हर साल “पुलिस स्मरणोत्सव दिवस” मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर, 2018 को पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया था।
80 total views, 1 views today