फिर गोलीबारी से थर्राया अमेरिका, जॉर्जिया में हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत, हमलावर गिरफ्तार
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 जुलाई 2023, सोमवार, वाशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा से लगभग 45 किमी दूर शनिवार सुबह लगभग 10.45 बजे दक्षिण-पश्चिमी हेनरी काउंटी में हैम्पटन शहर के डॉगवुड लेक्स क्षेत्र में हुई। हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीडि़तों में तीन पुरुष और एक महिला थी। उन्होंने कहा कि पुलिस जासूस कम से कम चार अपराध स्थलों की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने मीडिया को बताया कि गोलीबारी की घटना में शामिल 40 वर्षीय आंद्रे लॉन्गमोर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अधिकारियों ने पीडि़तों के नाम जारी नहीं किए हैं। बता दें कि इस साल यह अमेरिका में होने वाली गोलीबारी की 31वीं घटना है। इस घटनाओं में अब तक कम से कम 153 लोगों की जान गई है।
19,301 total views, 1 views today