स्थानीय व्यापारियों /निवासियों के अनुरोध पर साप्ताहिक बन्दी दिवसों में किया गया आंशिक संशोधन, जानिए कब-कब, कहाँ कहाँ रहेगी बन्दी
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 11 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बन्दी निर्धारित करने हेतु पूर्व किये गये आदेशों में स्थानीय व्यापारियों /निवासियों के अनुरोध पर साप्ताहिक बन्दी दिवसों में आंशिक संशोधन किया गया है, जिनमें डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत रविवार के स्थान पर बुधवार को तथा सहसपुर एवं सेलाकुई में शनिवार के स्थान पर बुधवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी, शेष अन्य स्थानों पर पूर्व आदेशों के अनुसार ही साप्ताहिक बन्दी रहेगी।
उक्त क्षेत्रों में साप्ताहिक बन्दी दिवसों पर वृहद् स्तर पर सेनिटाईजेशन किया जायेगा। उक्त निर्धारित साप्ताहिक बन्दी दिवसों में सम्बन्धित स्थानीय बाजार एवं उसमें अवस्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बन्द रहेंगे तथा केवल आवश्यक सेवाएं यथा दवाओं की दुकानें, फल सब्जी की दुकानें, पैट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसियां, डेयरी, टिफिन सर्विस, बैकरी, मिठाई की दुकानें, मीट-मछली की दुकानें (जिनके पास वैध लाईसेंस हों), बेकरी ही प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो सकेंगी। साप्ताहिक बन्दी दिवस में वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी। इस दौरान निर्माण कार्य, औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित गतिविधियाँ संचालित हो सकेंगी तथा प्रातः कालीन माॅर्निंग वाॅक पर यह प्रतिबन्ध लागू नही होगा।
जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू उन्मूलन अभियान एवं सेनिटाइजेशन कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्ड में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया तथा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मण्डियों, एटीम, चिकित्सालयों, में फाॅगिंग एवं सेनिटाइजेशन भी करवया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया तथा चन्द्रेश्वर नगर खाली प्लाट में एकत्र हुए पानी की भी निकासी करते हुए फाॅगिंग की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 36 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें ऋषिकेश में 4, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 32 व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 492 व्यक्तियों के चालान किये गये
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से 102 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 58 ली० दूध विक्रय किया गया। मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1604 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 22385 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। आज अपराह्न तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 565 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 298 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 238 व्यक्ति पहुँचे। इसके साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 148 तथा काठगोदाम हेतु 143 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 36 काल जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।
452 total views, 1 views today