कानपुर कांड को अंजाम देने वाले बदमाश विकास दुबे को लेकर कुमाऊं के छह जिलों में अलर्ट जारी
कानपुर कांड को अंजाम देने वाले बदमाश विकास दुबे को लेकर कुमाऊं के छह जिलों में अलर्ट जारी हो चुका है। आईजी अजय रौतेला ने सभी जिलों के पुलिस अफसरों को निर्देशित कर कहा कि अपने-अपने बार्डर एरिया में चेकिंग को लेकर खास सतर्कता बरतें। सीमा क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को विकास दुबे की फोटो भी उपलब्ध करवाई है। चर्चा थी कि कानपुर हत्याकांड का आरोपित नेपाल भी भाग सकता है। ऐसे में नेपाल से सटी सीमाओं पर भी चौकसी बरती जा रही है।
शुक्रवार रात कानपुर के चौबेपुर स्थित बिकरू गांव में बदमाश विकास दुबे को पकडऩे गई टीम पर उसके साथियों ने अंधाधुंध फायङ्क्षरग की थी। जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। घटना के बाद से हत्याकांड का मुख्य आरोपित फरार है। सोमवार को चर्चा हुई कि विकास को बिजनौर में स्थानीय पुलिस द्वारा देखा गया। मगर चेकिंग अभियान में उसकी गाड़ी नहीं पकड़ी गई। वहीं, उत्तराखंड से सटा इलाका होने के कारण कुमाऊं में भी अलर्ट जारी किया गया है। पड़ोसी जिले ऊधमसिंह नगर की सीमाएं यूपी से सटी हुई है। लिहाजा यहां ज्यादा चेकिंग की जा रही है। आईजी अजय रौतेला ने बताया कि किसी भी तरह की आशंकाओं को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। नेपाल से लगे इलाकों पर भी मुस्तैदी बढ़ी है।
एसएसपी मीणा ने भी दिए निर्देश
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि कानपुर की घटना के बाद जिले के बार्डर एरिया पर चेकिंग करने वाली टीमों को खास निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान हथियारों संग रहने को कहा गया है। ताकि किसी भी घटना के दौरान पुलिस मोर्चा संभाल सके। आईजी अजय रौतेला ने बताया कि कानपुर की घटना को लेकर पूरे कुमाऊं में अलर्ट रहने को कहा गया है। चेकिंग टीम ही संदिग्ध पर नजर रख रही है।
70 total views, 1 views today