अक्षय कुमार ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान करके फैंस को तोहफा दिया
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 मार्च 2021, रविवार। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी रविवार, 14 मार्च 2021 को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सितारे खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं अपने जन्मदिन पर रोहित शेट्टी ने फैंस को खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी बहुचर्चित फिल्म सुर्यवंशी की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
इस बात की जानकारी खुद रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म सूर्यवंशी का एक टीजर साझा किया है। इस टीजर के साथ उन्होंने बताया है कि फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से जुड़ा यह टीजर काफी अलग है। इसमें फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से लेकर लॉकडाउन के कारण सूर्यवंशी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने तक की झलकियों को दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर सुर्यवंशी का यह टीजर तेजी से वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और फिल्म से जुड़े कलाकारों के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट कर सुर्यवंशी के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। सिनेमा प्रेमी और अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विदित रहे कि फिल्म सुर्यवंशी पिछले साल मार्च में रिलीज होने वाली थी। निर्माता करण जौहर ने इसका एलान 2019 में ट्विटर पर किया था कि फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। मगर, 2020 मध्य मार्च से कोरोना वायरस महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद होने लगे थे और फिल्म के मेकर्स ने सुर्यवंशी की रिलीज स्थगित कर दी। कई बड़ी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुईं, मगर सूर्यवंशी के कैनवास को देखते हुए मेकर्स ने इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया।
169 total views, 1 views today