उत्तराखण्डताज़ा खबरें
उत्तराखण्ड के वनों में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाल मोर्चा
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 अप्रैल 2021, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखंड में वनों की आग पर काबू पाने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया। आज वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकाप्टर के जरिये श्रीनगर झील से पानी लेकर नरेंद्रनगर वन प्रभाग के जंगअब तक हेलीकॉप्टर तीन फेरे लगा चुका है।
बीते रोज एमआइ-17 हेलीकाप्टर के जरिये टिहरी झील से पानी लेकर नरेंद्रनगर वन प्रभाग के जंगलों में छिड़काव कर आग को नियंत्रित किया गया। हालांकि, प्रतिकूल मौसम के कारण दोपहर में आपरेशन रोकना पड़ा था। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जंगलों में लगी आग को बुझाने में वनकर्मी भी जुटे हैं।
56 total views, 1 views today