उत्तराखण्ड
कोटद्वार में 1 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली हुई स्थगित, जानिए कारण
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अगस्त 2023, शनिवार, कोटद्वार। सेना ने कोटद्वार में अगले माह 1 से 10 सितंबर 2023 तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित कर दी। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया, उत्तराखंड में खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए निर्णय लिया गया है।
भती रैली अब 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एआरओ, लैंसडाैन की ओर से नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 7456874057 पर संपर्क किया जा सकता है।
153 total views, 1 views today