सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद शोक में डूबा उत्तराखंड
नगर निगम में आज होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रम भी किया निरस्त
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 दिसम्बर 2021, गुरुवार, देहरादून। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद शोक में डूबे उत्तराखंड के साथ नगर निगम ने आज होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए हैं। महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए दु:खद पल है और पूरा देश स्व. रावत और उनके साथ दुर्घटना में दिवंगत हुई उनकी पत्नी व अन्य सैन्य अफसरों के लिए शोकाकुल है। निगम में सामान्य दिनों की तरह आमजन के कार्य चलते रहेंगे, लेकिन गुरुवार को 24वें स्थापना दिवस पर किसी तरह का आयोजन नहीं होगा।
नगर निगम देहरादून के 24वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर निगम में लगाई गई जगमगाती लाइटों को महापौर के आदेश के बाद बंद कर दिया गया। महापौर इस समय पुणो में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्ये का निरीक्षण करने गए हुए हैं, मगर उन्होंने फोन पर ही नगर आयुक्त को समस्त आयोजन निरस्त करने के निर्देश दिए। महापौर ने ‘दैनिक जागरण’ से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि निगम की उपलब्धियां शहर की जनता के सामने हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-21 में दून पहले 100 शहरों की सूची में शामिल हो गया है और अगले वर्ष पहले 50 शहरों की सूची में शामिल होना लक्ष्य है। महापौर ने भविष्य का खाका भी सामने रखा। उन्होंने अगले दो साल में 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार देने का दावा किया। यह भी कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही दिव्यांगजन के लिए रोजगार में अलग कोटा तय किया जाएगा।
महापौर ने बताया कि स्ट्रीट लाइटों को लेकर निगम ने शहर में अपने तीन हजार खंभे लगाए व पलटन बाजार समेत अन्य बाजार में अतिक्रमण पर अंकुश लगाया। इतना ही नहीं वार्डों में तीन साल में एक-एक करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए और वर्तमान में 50-50 लाख रुपये यानी 50 करोड़ के विकास कार्य गतिमान हैं। घंटाघर व गांधी पार्क का सुंदरीकरण का कार्य पूरा कराया, जो पिछले 12 साल से लंबित था। शहर के पुराने 60 वार्ड में 52 हजार नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं व नए वार्डो में 45 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा होने को है। स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाने का काम चल रहा है। नगर निगम में तीन साल पूर्व शामिल किए गए 72 गांव में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान शुरू हो चुका है
विधानसभा सत्र के बाद आयोजित होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक स्वच्छता पर फोकस रहेगी। महापौर ने कहा कि शहर को और कैसे बेहतर किया जाए, इस संबंध में पार्षदों की राय ली जाएगी। स्वच्छता के लिए योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
360 total views, 1 views today