पिछले दिनों में हरिद्वार से दो आतंकी गिरफ्तार, एनआईए की टीम ने उत्तराखंड में कई मारे जगह छापे
आज रुड़की में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से मचा हड़कंप
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022, हरिद्वार। हरिद्वार से पिछले दिनों में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद आज रुड़की में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने उत्तराखंड में कई जगह छापे मारे हैं। इनमे से रुड़की में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को उठाने की बात भी सामने आ रही है।
विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की से नगला इमरती में सुबह करीब 6:00 बजे एनआईए टीम पहुंची। दो गाड़ियों में पहुंचे एनआईए के छह लोगों ने करीब 20 मिनट तक पूछताछ की और इसके बाद टीम निकल गई। बताया गया है कि एक टीम ने ज्वालापुर पहुंच कर भी छानबीन की है। बता दें कि कुछ दिन पहले एनआईए ने यहां से संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिनमें नगला इमरती निवासी युवक भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त देहरादून के सहसपुर में भी NIA के कुछ अधिकारी पहुंचे हैं। NIA ने छापे से पहले उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों को जानकारी दी है। हालांकि, इस मामले आधिकारिक बयान नहीं दिया जा रहा है।
117 total views, 1 views today