उत्तराखण्डताज़ा खबरेंधार्मिक
हरिद्वार के माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात् गुजरात से आए श्रद्धालुओं का पहला जत्था हुआ चारधाम यात्रा के लिए रवाना
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 अप्रैल 2022, शनिवार, देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड में 3 मई 2022 को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी। आज इसी के चलते धर्मनगरी हरिद्वार के माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गुजरात से आए श्रद्धालुओं का पहला जत्था चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो गया। पूजा-अर्चना के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत हरिद्वार के तमाम ट्रैवल कारोबारी, होटल व्यवसायी और स्थानीय व्यापारी भी मौजूद रहे।
कोरोना काल के दो साल बाद चारधाम यात्रा की शुरुआत होने पर ट्रैवल व होटल कारोबारियों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी दिखाई। चारधाम यात्रा के नियमों को सरलीकरण करने के लिए कारोबारियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
242 total views, 1 views today