उत्तराखण्डस्वास्थ
होली मिलन कार्यक्रमों के पश्चात् स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने दून अस्पताल पहुँचकर वहाँ का निरीक्षण किया
आकाश ज्ञान वाटिका, 08 मार्च 2023, बुधवार, देहरादून। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलें इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत निरंतर अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य प्रणालियाँ विकसित करने की दिशा में प्रयासरत हैं।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में होली मिलन कार्यक्रमों के पश्चात् स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत दून अस्पताल पहुँचे तथा वहाँ का निरीक्षण किया और सभी मरीजों का हाल चाल जाना। अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ से व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली तथा उन्हें उचित दिशा निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त विशेष रूप से अस्पताल के सभी डॉक्टरों, कर्मियों का उनकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया।
118 total views, 1 views today