हिंदी के बाद मलयालम में भी गाना गाती नज़र आई रानू मंडल
सोशल मीडिया से हिट हुईं रानू मंडल एक चर्चित चेहरा बन गई हैं। रेलवे स्टेशन वाले गाने के वायरल होने के बाद रानू मंडल को हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाना गाने का मौका मिला और उनका गाना हिट भी हुआ। हिंदी भाषा में गाना गाकर अपनी पहचान बनाने वाली रानू मंडल पर मलयालम भाषा में भी अपना टैलेंट आजमा रही हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदी में नहीं बल्कि मलयालम भाषा में गाना गा रही हैं। उन्हें मलयालम भाषा के सुपरहिट गाने हुए देखा गया। उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके टैलेंट का जिक्र कर रहे हैं। रानू मंडल का यह वीडियो साबित करता है कि टैलेंट को अगर मौका मिले तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता।
बताया जा रहा है कि रानू मंडल किसी रियलिटी शो में जा रही हैं, जिसकी वजह से मलयालम में गाने की भी वो तैयारी कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने हिमेशल रेशमिया की फिल्म का ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाया था, जो काफी हिट हुआ और लोगों ने इसकी सराहना भी की। इसके बाद उन्होंने कई और गाने भी गाए, जो सोशल मीडिया पर हिट हुए।
बता दें कि अपने गानों के साथ साथ रानू मंडल सोशल मीडिया कई अन्य वजहों से हिट हुई हैं। हाल ही में एक महिला फैन के सेल्फी लेने का आग्रह करने पर सिंगर भड़क गई थीं, जिसके बाद उनके इस व्यवहार पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। साथ ही उनकी एक हैवी मेकअप वाली फोटो भी वायरल हुई थी, जिसको लेकर सिंगर का मजाक उड़ाया गया था।
79 total views, 1 views today