सुखद ख़बर : आइसोलेशन पीरियड पूरा कर कामकाज/फाइलों के निपटारे में जुटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 5 जनवरी 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद आज से कामकाज शुरू कर दिया है। उन्होंने आज दिल्ली स्थित आवास में पेंडिंग पड़ी फाइलों के निपटारा करने का कार्य शुरू कर दिया है।
विदित रहे कि 18 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और वह अपने आवास में आइसोलेट हो गए थे। 27 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री हल्का बुखार होने के कारण दून अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आये और उन्हें हल्का संक्रमण होने के कारण अस्पताल भर्ती किया गया। मुख्यमंत्री की पत्नी एवं बेटी को भी दून हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स की सलाह पर बाद में उन्हें एम्स (AIIMS) नई दिल्ली में भर्ती किया गया। मुख्यमंत्री शनिवार 2 जनवरी 2021 को कोरोना को मात देकर पूर्णतः स्वस्थ्य होने के उपरांत एम्स (AIIMS) नई दिल्ली से डिस्चार्ज हुए तथा फ़िलहाल कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में रहन रहे हैं।
[box type=”shadow” ]सम्बंधित ख़बरें अवश्य पढ़िए, क्लिक करें :
https://akashgyanvatika.com/test/cm-trivendra-singh-rawat-discharged-from-aiims-new-delhi/
50 total views, 1 views today