शाहरुख खान और गौरी ख़ान ने बेटे आर्यन ख़ान के रिहाई के बाद उठाया बड़ा कदम
- आर्यन के लिए शाहरुख और गौरी अब सख्त हो गए हैं और उन्हें फिर से नॉर्मल लाइफ में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 नवम्बर 2021, बुधवार, मुंबई। आर्यन ख़ान के रिहा होने के बाद अब शाहरुख खान और गौरी ख़ान ने बेटे कि लिए एक बड़ा और ज़रूरी कदम उठाया है। आर्यन के लिए शाहरुख और गौरी अब सख्त हो गए हैं और उन्हें फिर से नॉर्मल लाइफ में लाने की कोशिश कर रहे हैं। किंग ख़ान के एक करीबी दोस्त ने बॉलीवुड लाइफ.कॉम से बातचीत में बताया कि गौरी, आर्यन के लिए एक अच्छा डाइट प्लान बना रही हैं। इसके दोनों मिलकर आर्यन को डिसिप्लेन में ला रहे हैं।
इसके अलावा गौरी खान ने आर्यन खान के लिए जागने का समय, सोने का समय और बहुत कुछ निर्धारित किया है। आर्यन की आदतों और यहां तक कि फिटनेस रूटीन पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए हल्के-फुल्के योग की शुरुआत कर दी गई है। लेकिन शाह रुख और गौरी ने ये आर्यन पर छोड़ रखा है कि वो अपनी फिटनेस के लिए कौन सा वर्कआउट चुनते हैं। इसके अलावा शाहरुख ने बेटे के पढ़ने और देखने के लिए अलग से लिस्ट बनाई है’।
आपको बता दें कि बीते दिनों ये खबर आई थी कि शाहरुख ने आर्यन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार आर्यन खान की सुरक्षा को देखते हुए अब शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड उनके साथ रहेंगे और अभिनेता को आर्यन खान की जानकारी देंगे। शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है जो हर समय अभिनेता के साथ साये की तरह रहते हैं, लेकिन अब वह आर्यन खान के पर्सनल बॉडीगार्ड बन गए हैं। रवि सिंह हर समय आर्यन खान के साथ रहेंगे, चाहे वह कहीं भी जाते हैं या कुछ भी करते हैं। शाह रुख खान के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम आने के बाद से शाहरुख खान काफी हैरान हैं। उन्हें लगता है कि अगर रवि सिंह आर्यन के साथ होते तो शायद चीजें इस स्तर पर नहीं जातीं।
133 total views, 1 views today