टॉपर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम : 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, कैसे बढ़ना है, क्या यह क्षेत्र सही रहेगा ?…..
[box type=”shadow” ]
- दिव्य हिमगिरि ने लायंस इंटरनेशनल क्लब के साथ मिलकर टॉपर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम का किया आयोजन।
- टॉपर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम : जनपद के होनहार छात्रों ने जिलाधिकारी से पूछे कई सवाल
- पूर्व नौसेना अधिकारी और दून डिफेन्स अकडेमी के निदेशक श्री संदीप गुप्ता ने रक्षा सेवाओं को लेकर पूछे गए बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उनका मार्गदर्शन भी किया।[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार १६ सितम्बर, २०२०, देहरादून (जि.सू.का.)। 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, कैसे बढ़ना है, क्या यह क्षेत्र सही रहेगा ? यह तमाम प्रश्न छात्रों के मन में रहते हैं और इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए के लिए दिव्य हिमगिरि ने लायंस इंटरनेशनल क्लब के साथ मिलकर टॉपर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देहरादून जिले के जिलाधिकारी श्री डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के सभी टॉपर छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम उनके सभी सवालों के जवाब दिए और साथ ही अपने पसंदीदा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी।
उसके पश्चात् लायंस क्लब उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री अश्वनी काम्बोज ने देहरादून के जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव का स्वागत किया और इस टॉपर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही कार्यक्रम के आयोजक और दिव्य हिमगिरि साप्ताहिक समाचार पत्रिका के संपादक श्री कुंवर राज अस्थाना ने डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव के शानदार एकेडमिक करियर के बारे में जनपद के सभी टॉपर्स के साथ परिचय करवाया।
इस कार्यक्रम में मौजूद जनपद के सभी होनहार छात्रों ने अपने कई सवाल देहरादून के जिला अधिकारी से पूछे जिसके चलते डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बड़े ही प्रसनता के साथ बच्चों के सभी सवालों का जवाब दिया और उनका मार्गदर्शन भी किया। छात्रों ने कई सवाल सिविल सर्विसेज की तैयारियों, लगातार हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने, हेज़िटशन को दूर करने के उपाय, संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए विषयों का चयन, प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल के अलावा शोध के क्षेत्र में संभावना, एस्ट्रो इंजिनीरिंग में करियर आदि के संदर्भ में सवाल पूछे। कुछ बच्चों ने उनसे पूछा कि जब वह बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफेसर थे, तब ज्यादा एन्जॉय करते थे या आईएएस बनने के बाद ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ बच्चों ने जिलाधिकारी के रिसर्च वर्क के बारे में सवाल किए। जिलाधिकारी ने 50 से ज्यादा बच्चों से संवाद किया और उनके प्रत्येक सवाल का जवाब दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
पूर्व नौसेना अधिकारी और दून डिफेन्स अकडेमी के निदेशक श्री संदीप गुप्ता ने भी रक्षा सेवाओं को लेकर पूछे गए बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उनका मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को सलाह दी कि आप किसी भी तरह का दबाव महसूस न करे। आप अपनी रूचि कि अनुसार अपने क्षेत्र का चयन करें और मैं छात्रों के अभिभावकों से भी निवेदन करना चाहता हूँ कि क्षेत्र चयन के लिए बच्चों पर किसे भी प्रकार का दबाव ना डाले।
137 total views, 1 views today