प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करते हुए कहा, “बाढ़ से लेकर किसी भी अन्य प्राकृतिक आपदाओं में एनसीसी कैडेटों करते हैं लोगों की मदद
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 जनवरी 2021, गुरुवार। दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ से लेकर किसी भी अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेटों ने भारत के लोगों की मदद की है। कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी एनसीसी के युवा साथियों के बीच जितने भी पल बिताने का मौका मिलता है, वो बहुत सुखद अनुभव देता है। आज के कार्यक्रम देखकर सिर्फ मुझे ही नहीं, हर किसी को गर्व महसूस होता होगा। आपने 26 जनवरी की परेड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पीएम मोदी ने एनसीसी की रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि एनसीसी के बाद भी अनुशासन की भावना आपके साथ रहनी चाहिए। आप अपने आस-पास के लोगों को भी निरंतर इसके लिए प्रेरित करेंगे तो भारत का समाज और देश मज़बूत होगा। दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म और यूथ के रूप में एनसीसी ने अपनी जो छवि बनाई है वो दिनों दिन और मज़बूत होती जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां बढ़ाया जा रहा है, वहां एनसीसी कैडेट नजर आता है। जहां संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है वहां भी एनसीसी कैडेट दिखते हैं। पर्यावरण, जल संरक्षण या स्वच्छता से जुड़ा कोई अभियान हो वहां एनसीसी के कैडेट जरूर नज़र आते हैं।
दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया औैर उन्होंने एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित हैं।
करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी रैली के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
करियप्पा ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर (NCC) की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रस्तुति देते कलाकार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली में परेड का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी थी कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रमआकाश ज्ञान वाटिका, 28 जनवरी 2021, गुरुवार। देखेंगे।
52 total views, 1 views today